Monday, 15 April 2019

बिहार में जातिगत राजनीति और उसका दुष्परिणाम

जब आप बिहार से होते है और आप उस दौर में विद्यालय जाते है जब बिहार की धरती अपने विद्यालयों के लिए सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हो। जिनको लोग गरीबो का मसीहा कहते नही थकते है यहाँ तक कि एक तथाकथित जिसको हाल के कुछ वर्षों में मीडिया ने बिहार का मसीहा या आने वाला कल घोषित किया हुआ है उनके पैरों पर गिर पड़े सार्वजनिक तौर पर। जिनको बिहार में घोटालो का मसीहा कहा जाता है। लेकिन जैसा मैंने पहले भी कहा है आजकल वे चुनावी मैदान में है तो प्रचार के दौरान वे सिर्फ व्यक्तिगत लांक्षण लगा रहे कोई ऐसी बात नही बता रहे जिससे यह पता लगे कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक पूर्व छात्र नेता और पीएचडी धारक होने के नाते उनके पास कुछ ऐसी योजना है जिससे अपने समाज का पिछड़ापन दूर हो।

आप उस दौर में भी वहाँ से निकल सामाजिक रूप से अगर आप अपनी पहचान बनाते है तो यह सिर्फ एक आपके अकेले की जद्दोजहद नही रही होगी आपके साथ साथ आपके माता पिता आपके भाई बंधु सबो का हाथ रहा होगा लेकिन सोचने वाली बात यह है यह कितनो को नसीब हो पाया। अगर आप गौर करेंगे तो ऐसे लोग अपना मुकाम बना पाए जिनके या तो माता पिता पढ़े लिखे थे या जिनके माता पिता कही ना कही सरकारी नौकरी कर रहे थे। जिनको यह भली भांति पता थी बच्चों को शिक्षा देना ही एकमात्र लक्ष्य है और उनको उन्होंने निभाया भी। खैर मैं यह कहना चाहता हूँ कि हम जिस बिहार से आते है उसका अतीत कितना ही गौरवशाली क्यों ना हो लेकिन आज अगर सबसे ज्यादा जात पात पर राजनीति होती है हमारे बिहार में सबसे ज्यादा। किसी भी पार्टी को उठाकर देख लीजिए जहाँ जिस प्रकार का जातीय समीकरण बनता है उसी प्रकार से सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है। हम उस दौर की बात करते है जब तथाकथित मसीहा जिन्होंने वाकई में बिहार की राजनीति को एक अलग नजरिये से देखने के लिए मजबूर किया जिसकी शायद जरूरत भी थी लेकिन एक समय बाद जब जरूरतों को अपने लिए उपयोग करने लग जाते है तो आपकी स्थिति खराब नही बदतर होने लगती है क्योंकि राजनीति सेवा करने के लिए होती है जबतक आप लोगो के बारे में सोचेंगे तबतक आपकी राजनीति जिंदा है नही तो सिर्फ आप एक मसीहा बन एक कोने में बैठे रहेंगे। ऐसा नही है कि यह बिहार की ही कहानी है आप उदाहरण के तौर पे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी एक परिवार को क्षेत्रीय क्षत्रप के रूप में देखा जाता है। अगर वे है तो उन्होंने कुछ किया होगा तभी वे क्षत्रप है भी लेकिन जैसा मैंने पहले भी कहा है एक समय के बाद आपको राजनीति में बदलाव के साथ साथ सेवा भाव को भी आगे करना होता है तभी आप आगे भी सफल कहलायेंगे।

बिहार की राजनीति को देखकर दुख होता है जिस राजनीति की वजह से बिहार शब्द को एक अलग नजरिये से देखना शुरू कर दिया गया था लेकिन आज भी जो बड़े बड़े विश्वविद्यालयो में पढ़ाने वाले लोग इस तरह की राजनीति को बढ़ावा देकर अपनी अपनी रोटी सेंकने में लगे हुए है। आम जनमानस के बारे में कोई नही सोचना चाहता है कि वाकई में गरीबी कैसे हटेगी, कैसे शिक्षा को सुदृढ़ किया जाए, कैसे किसानों की हालातों पर चर्चा कर उसके लिए कुछ ऐसे सुझाव सरकार को सुझाये जिससे सरकार करने को मजबूर हो। लेकिन बुद्धिजीवी अपने अपने हिसाब समर्थन या विरोध करने में लगे हुए है।

आइये मिलकर संकल्प ले वोट को अपना अधिकार को उनके पक्ष में करेंगे जो इन सबसे ऊपर उठकर काम की बात करेगा। आपको सोचना होगा कि आखिरकार आपके बच्चे कहाँ किस तरह के समाज मे सांस लेने वाले है।

Saturday, 13 April 2019

व्यक्ति का समाज के प्रति दायित्व

व्यक्ति का समाज के प्रति वही दायित्व है जो अंगों का सम्पूर्ण शरीर के प्रति। यदि शरीर के विविध अंग किसी प्रकार स्वार्थी अथवा आत्मास्तित्व तक ही सीमित हो जायें तो निश्चय ही सारे शरीर के लिए एक खतरा पैदा हो जाए। सबसे पहले भोजन मुँह में आता है। यदि मुँह स्वार्थी बन कर उस भोजन को अपने तक ही सीमित रख कर उसका स्वाद लेता रहे और जब इच्छा हो उसे थूक कर फेंक दे, तो उसके इस स्वार्थ का परिणाम बड़ा भयंकर होगा। जब मुँह का चबाया हुआ भोजन पेट को न जाएगा तो कहाँ से उसका रस बनेगा और कहाँ से रक्त माँस, मज्जा आदि? इस क्रिया के बन्द हो जाने पर शरीर के दूसरे अंगों और अवयवों को तत्व मिलना बन्द हो जाएगा। वे क्षीण और निर्बल होने लगेंगे और धीरे-धीरे पूरी तरह अस्वस्थ होकर सदा-सर्वदा के लिए निर्जीव हो जायेंगे। पूरा शरीर टूट जाएगा और शीघ्र ही जीवन हीन होकर मिट्टी में मिल जाएगा। यह सब अनर्थ, एक मुँह के स्वार्थ-परायण हो जाने से घटित होगा।

व्यक्ति की स्वार्थपरता सामाजिक जीवन के लिए विष के समान घातक है। जो व्यक्ति सामूहिक दृष्टि से न सोच कर केवल अपने स्वार्थ, अपने व्यक्तिवाद में लगे रहते हैं, वे सम्पूर्ण समाज को एक प्रकार से विष देने का पाप करते हैं। ऐसे व्यक्तियों की आत्मा कभी भी शांत और सुखी नहीं रह सकती। शीघ्र ही उसका लोक तो बिगड़ ही जाता है, परलोक बिगड़ने की भूमिका भी तैयार हो जाती है। समाज में व्यक्तिगत भाव का कोई स्थान नहीं है। जिसने शक्ति, समृद्धि, सम्पन्नता अथवा पद प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उन्नति तो कर ली है, किन्तु अपनी इन सारी उपलब्धियों को रखता अपने तक ही सीमित है, किसी भी रूप में समाज को उसका लाभ नहीं पहुँचता तो उसकी सारी उपलब्धियां, समृद्धियाँ और सफलताएँ हेय हैं। ऐसे स्वार्थी व्यक्ति का कोई विवेकशील व्यक्ति तो आदर की दृष्टि से देखेगा नहीं, मूढ़ और मतिमन्द लोग भले ही उसको आदर, सम्मान देते रहें।
यदि देश का युवा जागरूक बनेगा तो देश को आगे बढने से कोई रोक नहीं सकता। समुदाय के विकास में भी युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जो विकास का अध्याय लिखने का प्रयास हैं, वह तभी सम्भव हैं जब युवा ऐसे हितग्राहियों तक इन योजनाओं को लेकर जाए जिन्हें इनकी जानकारी नहीं मिल पाती है। युवाओं में नेतृत्व के गुण होना आवश्यक है और वे प्रशिक्षण के माध्यम से वे नेतृत्व के गुण सिखेंगे जिसका लाभ समाज को और देश को प्राप्त होगा। जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिए और उस लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव से जुटना चाहिए। हम तभी सामाजिक नेता बन सकते हैं जब हमारे मन में समाज के प्रति कुछ करने का भाव हो। युवा देश की ताकत है तथा इस ताकत का यदि सदुपयोग किया जाये तो देश की दिशा और दशा बदल सकती है। देश के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तभी देश आगे बढ सकता है।

यह आम धारणा है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय नहीं मिलता तथा पैसे वाले ही न्याय प्राप्त कर पाते हैं यह धारणा सही नहीं है। देश में राष्ट्रीय स्तर से लेकर तहसील स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरण बना हुआ है जिसके माध्यम से गरीबों को भी नि:शुल्क विधिक सेवा मिल सकती है तथा वे भी न्याय प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी युवाओं को गांव तक पहुंचाना चाहिए ताकि ऐसे लोग भी इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकें जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है। व्यवसाय बारे में हमारा नजरिया सकारात्मक होना चाहिए तो हम हर क्षेत्र में आगे बढ सकते हैं व्यवसाय में भी नजरिया बहुत महत्वपूर्ण हैं। असफलताऐं हमें बहुत कुछ सिखाती और सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। सोशल मीडिया ने देश में क्रांति ला दी है यदि इसका सही उपयोग किया जाये तो इसका काफी लाभ भी हो सकता हैं वहीं इसका दुरूपयोग करने का दुष्परिणाम भी भुगतना पडता है। युवाओं को इसके सम्बंध में जानकारी होना आवश्यक है ताकि वे इस नई तकनीक से वाकिफ होकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Featured Post

Surendra Sharma and LallanTop

एक ऐसा एपिसोड जो हर बच्चे, जवान और बूढ़े को देखना चाहिए कैसे सुरेंद्र शर्मा जी इतने लोकप्रिय और हाज़िरजवाब है और क्यों है। इस एपिसोड में आप कई...