गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!
आज के दिन सभी एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दे रहे है। आज की युवाओं की आदत है की आज सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी और अगले साल भर भूल जायेंगे। फेसबुक पर बड़ी बड़ी बाते करेंगे और अगले दिन सब कुछ भूल जायेंगे। और अगली गणतंत्र दिवस आने तक प्रशासन को जी भर के कोसना।
क्यों ना हम आज के दिन कुछ अपने ने प्रण करे की अगले एक साल तक प्रशासन को कोसने के बजाये हम अपने अकेले के तौर पर जो बदल सकते है बदले जैसे की:
हम महिलाओं का अपमान नहीं करेंगे।
हम अपने आस पास गन्दा नहीं फ़ैलाएँगे।
हम कानून का पालन करेंगे।
हम कूड़ा को कूड़ेदान में डालेंगे।
हम उनकी सहायता करेंगे जिन्हें उसकी जरुरत होगी।
हम दुर्घटना में घायल लोगो को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाएंगे।
सड़क के नियमो का पालन करेंगे।
जय हिन्द जय भारत!
Featured Post
Symphony की ठगी
Symphony की ठगी मैंने हाल ही में Symphony कंपनी से एक कूलर (https://symphonylimited.com/product/diet-3d-55i-desert-air-cooler/) खरीदा। आर्ड...
-
गणेश चतुर्थी भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश, जिन्हें 'विघ्नहर्ता...
-
Thank God! 18 th June, I become a dad of little angel. I was very happy on that time, before that I was in so much tension that I cannot tr...
-
भारत के साहित्यिक परिदृश्य में कई ऐसे कवि और लेखक हुए हैं जिन्होंने अपनी रचनाओं से समाज को न केवल प्रेरित किया बल्कि साहित्य में नए प्रतिमान...